Sports

राउरकेला: बेल्जियम ने टॉम बून के पांच गोलों की बदौलत शनिवार को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के एकतरफा मुकाबले में जापान को 7-1 से रौंदकर पूल-बी में पहला स्थान हासिल किया। बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में बेल्जियम ने विश्व कप की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। बून ने 21वें, 26वें, 27वें, 50वें, 55वें मिनट में गोल करके बेल्जियम की विशाल जीत में नायक की भूमिका निभाई। 

इसके अलावा सेड्रिक चार्ली (17वां) और सेबैस्टियन डोकियर (51वां मिनट) ने बेल्जियम के लिये एक-एक गोल किया, जबकि जापान का एकमात्र गोल केंटारो फुकुडा ने 45वें मिनट में जमाया। बेल्जियम तीन मैचों में दो जीत और एक ड्रॉ के साथ पूल-बी में पहले स्थान पर है और जर्मनी को शीर्ष स्थान की होड़ में बेल्जियम को पछाड़ने के लिये आज शाम के मुकाबले में कोरिया को कम से कम नौ गोल के अंतर से हराना होगा।