खेल डैस्क : भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल ने कहा कि आगामी मैचों में उनकी टीम को इस मुकाबले में मिशेल स्टार्क की कमी खलेगी। उन्होंने कहा कि यह मायने रखेगा क्योंकि वह हमारे मुख्य तेज गेंदबाज हैं जो 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं, गेंद को स्विंग करते हैं। वानखेड़े की विकेट तो वैसे भी स्विंग गेंदबाजों की मददगार होती है। यहां अच्छा उछाल भी मिलता है। उन्होंने कहा कि जब मुख्य खिलाड़ी नहीं होता है तो आपको अन्य विकल्पों के बारे में सोचना पड़ता है। आप यह सोचकर अटके नहीं रह सकते कि ‘वह अब नहीं है, क्या होगा?'।
आपको अपने पास मौजूद खिलाड़ियों के साथ आगे बढ़ना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि वे अच्छा प्रदर्शन करें। उन्होंने मौजूदा सत्र में 500 से अधिक रन बनाने वाले अनुभवी बल्लेबाज लोकेश राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि अगर जरूरी हुआ तो वह पारी का आगाज करेंगे। राहुल ने दिल्ली के पिछले मैच में पारी का आगाज करते हुए शतक जड़ा था। मुनाफ ने कहा कि वह असाधारण बल्लेबाजी कर रहा है। उसने सभी क्रम पर रन बनाये हैं। जब भी टीम को जरूरत होती है वह जिम्मेदारी उठाता है। वह फिर से पारी की शुरुआत कर सकता है। हमारी सलामी जोड़ी सफल नहीं हो पा रही थी इसलिए उसने वह जिम्मेदारी उठाई और शतकीय पारी खेली।
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने आईपीएल 2025 में मिला-जुला प्रदर्शन दिखाया। सीजन की शुरुआत में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 1 विकेट की रोमांचक जीत के साथ शानदार आगाज किया, जिसमें आशुतोष शर्मा की नाबाद 66 रनों की पारी अहम रही। हालांकि, मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 रन की हार और गुजरात टाइटंस से 10 विकेट की करारी शिकस्त ने प्लेऑफ की राह मुश्किल कर दी। केएल राहुल (112 रन) और अक्षर पटेल के नेतृत्व में दिल्ली ने 13 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ की दौड़ में संघर्ष किया, लेकिन कमजोर गेंदबाजी ने टीम को नुकसान पहुंचाया।