Sports

नई दिल्ली : बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान भारत के दिग्गज विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने को लेकर उत्साहित हैं और उन्होंने कहा कि 'उनका जुनून और जज्बा बेमिसाल है।' 

इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सरफराज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अपने पूर्व साथी कोहली से जुड़ने के लिए उत्सुक हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सरफराज कोहली से नहीं मिल पाए थे, क्योंकि कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से नाम वापस ले लिया था। इस युवा खिलाड़ी ने पूर्व भारतीय कप्तान के नेतृत्व कौशल और टीम को एकजुट रखने की उनकी क्षमता की सराहना की। 

सरफराज ने कहा, 'उनका जुनून और जज्बा बेमिसाल है। जब भी मैं उन्हें देखता था, यहां तक ​​कि मैच से पहले की बैठकों में भी, वह जिम्मेदारी लेते थे और सभी को बताते थे कि उन्होंने किसी खास गेंदबाज पर कितने रन बनाए हैं और सभी को इसका ब्यौरा देते थे। हर किसी के सामने इतनी सकारात्मकता के साथ खड़े होकर बात करना और फिर अगले दिन अच्छा प्रदर्शन करना एक बहुत ही अनोखी क्षमता है।' 

उन्होंने यह भी बताया कि कोहली के साथ उनकी पहली मुलाकात कैसी रही और राष्ट्रीय टीम में उनके साथी बनने की अपनी इच्छा को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं उनसे पहली बार एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मिला था। मैंने यहां 21 गेंदों में 45 रन बनाए थे और उन्होंने मुझे देखकर सिर झुकाया था। उस दिन मुझे बहुत मजा आया था। उनके साथ भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम को साझा करना एक सपना था और अगर मुझे भविष्य में अवसर मिला तो यह सच हो जाएगा।'