Sports

खेल डैस्क : सनराइजर्स हैदराबाद की पंजाब किंग्स पर बड़ी जीत के बाद सबसे ज्यादा चर्चा अभिषेक शर्मा ने बटोरी जिन्होंने 40 गेंदों पर आईपीएल इतिहास का पांचवां सबसे तेज शतक जड़ा। अभिषेक ने जब शतक जड़ा तो उन्होंने जेब से निकाली पर्ची दर्शकों को दिखाई जिसपर उन्होंने ऑरेंज आर्मी के लिए विषेष नोट लिखा था। अभिषेक की यह एक्टिविटी क्रिकेट फैंस द्वारा खूब पसंद की गई। मैच खत्म होने के बाद जब इस संबंधी अभिषेक के साथी ट्रेविस हेड से बात की गई तो उन्होंने एक मजेदार किस्सा सुनाया। हेड ने साफ तौर पर कहा कि अभिषेक पहले ही इसके लिए तैयार थे। अब छठे मैच में उनका शतक बना है। वह तब से अपनी जेब में ही यह पर्ची डालकर घूम रहे थे।

 

 

Travis Head, SRH vs PBKS, PBKS vs SRH, IPL 2025, IPL news, ट्रैविस हेड, एसआरएच बनाम पीबीकेएस, पीबीकेएस बनाम एसआरएच, आईपीएल 2025, आईपीएल समाचार

 


अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की पार्टनरशिप रिकॉर्ड
सबसे तेज 100 रन की साझेदारी: 30 गेंदों में (LSG के खिलाफ, 2024), जो आईपीएल इतिहास में सबसे तेज है।
दूसरी सबसे तेज 100 रन की साझेदारी: 34 गेंदों में (2024)।
पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन: 125/0 (दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ, 2024), जो किसी भी टी20 मैच में सबसे ज्यादा है।
दो 100+ पावरप्ले साझेदारियां: वे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक ही आईपीएल सीजन (2024) में ऐसा किया।
सबसे तेज 150 रन: 8.2 ओवर में (2024), टी20 क्रिकेट में सबसे तेज।
2024 में स्ट्राइक रेट: उनकी साझेदारी का औसत स्ट्राइक रेट ~200 रहा।

 

Travis Head, SRH vs PBKS, PBKS vs SRH, IPL 2025, IPL news, ट्रैविस हेड, एसआरएच बनाम पीबीकेएस, पीबीकेएस बनाम एसआरएच, आईपीएल 2025, आईपीएल समाचार


प्रिटी जिंटा भी हुई अभिषेक की फैन
पंजाब किंग्स को अभिषेक शर्मा की शतकीय पारी के कारण हार झेलनी पड़ी। लेकिन पंजाब की मालकिन प्रिटी जिंटा अभिषेक की पारी से खुश दिखीं। जब मैच खत्म हुआ तो वह अभिषेक के साथ बातचीत करते दिखी। इस दौरान उन्हें अभिषेक का सेलिब्रेशन स्टाइल भी कॉपी करते हुए देखा गया। 

 

यह भी पढ़ें:-  अभिषेक शर्मा ने खुलेआम किया प्यार का इजहार, काव्या मारन ने लगाया मां को गले

 

हैदराबाद की मात्र दूसरी जीत
हैदराबाद ने पंजाब पर जीत दर्ज करने के साथ ही अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधारी है। अब उनके नाम पर छह मैचों में दो जीत हो गई है। हैदराबाद ने सीजन की शुरूआत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत से की थी लेकिन इसके बाद लखनऊ, दिल्ली, कोलकाता और गुजरात से मुकाबले गंवा दिए। वहीं, पंजाब किंग्स को इस हार से नुकसान हुआ है। वह पांच मैचों में तीन जीत और 2 हार के साथ टॉप 5 से नीचे चले गए हैं। पंजाब को इसे पहले राजस्थान से 50 रन से हार झेलनी पड़ी थी। वह गुजरात, लखनऊ और चेन्नई को हरा चुकी है।