Sports

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की पत्नी हेजल कीच (Hazel Keech) भी ग्लैमर वल्र्ड में अलग मुकाम रखती है। बॉलीवुड फिल्म बॉडीगार्ड में बेहतरीन काम कर सबके दिलों पर छाने वाली हेजल एक बार फिर से चर्चा में है। हेजल बीती दिनों अंबानी खानदान की ओर से ग्रैंड दिवाली पार्टी में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने जो लहंगा पहना हुआ था, उसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

युवराज सिंह और हेजल कीच की तस्वीरें 

Yuvraj Singh photo, yuvraj singh images, Hazel keech photo, yuvraj singh wife, hazel keech

ब्लैक वन शोल्डर क्रॉप और लाइट ब्लू लंहगे में हेजल सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही थीं। इसके साथ मिनिमल मेकअप और डार्क रेड लिपस्टिक उनके लुक को चार-चांद लगा रहे थे। हेजल और युवराज की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

Yuvraj Singh photo, yuvraj singh images, Hazel keech photo, yuvraj singh wife, hazel keech

दरअसल, अंबानी परिवार की बेटी ईशा की शादी के बाद पहली दीवाली थी। ऐसे में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) की ओर से अपने घर पर दिवाली पार्टी करवाई गई थी। पार्टी में बिजनेसमैन के अलावा, बॉलीवुड और क्रिकेट से जुड़े सितारे पहुंचे।

Yuvraj Singh photo, yuvraj singh images, Hazel keech photo, yuvraj singh wife, hazel keech

बता दें कि युवराज सिंह ने 2016 में हेजल के साथ लव मैरिज की थी। दोनों की शादी चंडीगढ़ में सिख रीति रिवाजों से हुई थी। शादी को बेहद सादे समारोह के साथ संपन्न करवाया गया था। लेकिन इसके बाद युवराज ने अपने साथियों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन दी थीं। 
Hazel keech photo, yuvraj singh wife, hazel keech