Sports

बेल ,स्विट्जरलैंड ( निकलेश जैन ) भारत के ग्रांड मास्टर पेंटाला हरिकृष्णा नें कोविड 19 के बाद हुए इंटरनेशनल ऑन द बोर्ड क्लासिकल ग्रांडमास्टर शतरंज का खिताब अपने नाम कर लिया है । उन्होने बेल क्लासिकल के सातवे राउंड मे स्पेन के डेविड अंटोन को मात देते हुए ना सिर्फ अपनी लगातार चौंथी जीत दर्ज की बल्कि अंक तालिका में 20.5 के स्कोर करते हुए एक बड़े अंतर से खिताब अपने नाम कर लिया । इस जीत से अब 2732 रेटिंग अंको के साथ वह ना सिर्फ विश्व नंबर 20 पर जा पहुंचे है बल्कि विश्वनाथन आनंद के बाद पुनः भारत के नंबर 2 खिलाड़ी बन गए है । 
अंतिम राउंड में काले मोहरो से खेलते हुए पेंटाला नें इंग्लिश ओपनिंग का बखूबी जबाब देकर काफी आक्रामक शतरंज खेली और मात्र 31 चालों में बाजी अपने नाम कर ली । और इस तरह 4 जीत और 3 ड्रॉ के साथ हरिकृष्णा अविजित रहते हुए विजेता बने । 16.5 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के माइकल एडम्स रहे तो तीसरे स्थान पर पोलैंड के राड़ास्लाव वोज्टस्जेक 14 अंको के साथ रहे । 

PunjabKesari