खेल डैस्क : हार्दिक पांड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस (एमआई) की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 5 विकेट लिए लेकिन लखनऊ की टीम फिर भी 203 के कुल तक पहुंच गई। मुकाबले में मुंबई के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा घुटने की चोट के कारण खेल नहीं पाए। रोहित जोकि मुंबई को 5 आईपीएल खिताब दिलवा चुके हैं, के प्लेइंग 11 से बाहर होने पर हार्दिक जरा भी प्रैशर में नहीं दिखे। उन्होंने आग उगलती गेंदों के साथ अपने आईपीएल करियर का बेहतरीन प्रदर्शन किया और कई रिकॉर्ड भी बनाए। जानें-
आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा : हार्दिक ने इस मैच में 5/36 (5 विकेट, 36 रन) का आंकड़ा दर्ज किया, जो उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ 4/38 था, जो उन्होंने 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हासिल किया था।
कप्तान के तौर पर पहली बार 5 विकेट : यह पहला मौका था जब हार्दिक ने आईपीएल में कप्तान के रूप में 5 विकेट लिए। इससे पहले उन्होंने गुजरात टाइटंस (जीटी) को 2022 में खिताब जिताया था, लेकिन तब उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/17 था। यह उनके नेतृत्व और ऑलराउंड क्षमता का शानदार प्रदर्शन था।

एलएसजी के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज : इस मैच के बाद हार्दिक एलएसजी के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। 6 मैचों में उनके नाम अब 11 विकेट हो गए हैं, जिसमें यह 5 विकेट शामिल हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह (8 विकेट) के नाम था।
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट : आईपीएल में इस रिकॉर्ड में फिलहाल शेन वॉर्न (57 विकेट) आगे हैं। उनके बाद हार्दिक पांड्या (30) का नाम आता है। इस लिस्ट में 30 विकेट के साथ अनिल कुंबले, 25 विकेट के साथ रविचंद्रन अश्विन तो 21 विकेट के साथ पैट कमिंस बने हुए हैं।
मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है। लखनऊ की ओर से मिचेल मार्श ने 50 तो एडेन मारक्रम ने 53 रन बनाकर स्कोर 203 तक पहुंचाया। अंत के ओवरों में टिम डेविड ने भी तेजतर्रार पारी खेली। मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या 5 विकेट लेने में सफल रहे। जवाब में खेलने उतरी मुंबई की शुरूआत खराब रही। विल जैक 5 तो रिकल्टन 10 रन बनाकर आऊट हो गए। लेकिन इसके बाद नमन धीर ने 46 रन बनाकर स्कोर आगे बढ़ाया। इस दौरान सूर्यकुमार यादव भी लय में दिखे। उन्होंने अपने चित परिचित अंदाज में शॉट लगाए और 13 ओवर में 125 तक पहुंचा दिया।