स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी का आज जन्मदिन है। रांची में 7 जुलाई 1981 को जन्मे धोनी ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (2007), वनडे वर्ल्ड कप (2011) और चैम्पियन्स ट्रॉफी (2013) भारत को दिलाने में मदद की। वनडे (10773 रन), टी20 (1617 रन) और टेस्ट (4876 रन) क्रिकेट में 17 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इस महान विकेटकीपर बल्लेबाज को विश्व भर से बधाईयां मिल रही हैं। आइए जानते हैं इस खास मौके पर धोनी को किसने किस तरह से बधाई दी है।