Sports

सिंगापुर ( निकलेश जैन ) भारत और दुनिया को नया विश्व शतरंज चैम्पियन मिल गया है । भारत के  वर्षीय डी गुकेश नें विश्व शतरंज चैंपियनशिप के अंतिम क्लासिकल मुक़ाबले में अपने खिताब को बचाने उतरे चीन के विश्व चैम्पियन डिंग लीरेन को मात देते हुए विश्व खिताब हासिल कर लिया है । गुकेश शतरंज इतिहास में विश्व चैम्पियन बनने वाले सबसे - उम्र के विश्व चैम्पियन बन गए है । अंतिम मुक़ाबले को जीतकर गुकेश नें 7.5 – 6.5 से विश्व खिताब अपने नाम कर लिया है । गुकेश नें आज काले मोहरो से खेलते हुए गुर्न्फ़ील्ड डिफेंस में पहले बराबरी हासिल की है और फिर एक प्यादे की बढ़त हासिल करते हुए डिंग पर दबाव बनाना शुरू कर दिया ।

PunjabKesari

डिंग की मैच को ड्रॉ करने की मानसिकता नें उन्हे नुकसान पहुंचा दिया और कभी ड्रॉ नहीं मानने वाले गुकेश नें अंततः उन्हे जीत दिलाई । खेल की 54वीं चाल में जैसे ही डिंग नें अपना हाथी लड़ने के लिए सामने रखा दूसरे ही क्षण गुकेश को यह एहसास हो गया की वह जीत रहे और डिंग नें भारी भूल कर दी है । गुकेश नें हाथी से हाथी और फिर ऊंट से ऊंट मारकर और राजा को आगे चलकर अपनी जीत तय कर दी ।

PunjabKesari

जैसे ही डिंग नें हार स्वीकार की गुकेश बहुत भावुक हो गए और अपने मोहोरे वापस जमाते हुए लगातार रोये जा रहे थे । उसके बाद उन्होने प्रेस वार्ता में कहा की वह डिंग का बहुत सम्मान करते है और वह मेरे लिए एक योद्धा है और हमेशा रहंगे !