Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : आईपीएल 2023 के क्वालिफायर 2 मुकाबले में भी गुजरात टाइटंस के ओपनर शुबमन गिल का कहर देखने को मिला। करो या मरो मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन गिल ने शुरूआती ओवरों में ही उनके गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए एक बार फिर शानदार शानदार शतक जमा दिया। इसी के साथ उन्होंने अपने नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिए।

गिल ने मुंबई के गेंदबाजों को अपने इशारों पर नचाते हुए महज 32 गेंदों में ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। उन्होंने 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल रन लेते हुए 50 रन पूरे किए। इसके बाद उन्होंने फिर तेजी से खेलना शुरू किया। उन्होंने अगली 17 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया। उन्होंने 49 गेंदों में इसे पूरा किया। यह उनकी इस सीजन में 5वीं फिफ्टी रही।

प्लेऑफ में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज

शुभमन गिल प्लेऑफ में शतक जड़ने वाले आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। गिल ने 23 साल की उम्र में बड़े मैच में शतक जमाया है।

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक-
4 - विराट कोहली (RCB, 2016)
4 - जोस बटलर (आरआर, 2022)
3 - शुभमन गिल (जीटी, 2023)

जड़ा सीजन का व्यक्तिगत तीसरा शतक

यह गिल का आईपीएल 2023 में व्यक्तिगत रूप से चौथा शतक रहा है। इससे पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 मई को 101 रनों की पारी खेली थी। फिर अपने अगले मैच में ही आरसीबी के खिलाफ 21 मई को नाबाद 104 रनों की पारी खेल बैक टू बैक शतक जमाया। 

ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने

अपनी शतकीय पारी के साथ शुभमन गिल आईपीएल इतिहास में 800 रन पूरे करने वाले चाैथे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सिर्फ 3 ही ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने एक सीजन में 800 से ज्यादा रन बनाए थे। ये 3 बल्लेबाज विराट कोहली, डेविड वार्नर और जोस बटलर हैं। बटलर ने 2022 में 17 मैचों में 863 रन बनाए थे। वहीं कोहली ने 2016 में 973 और डेविड वॉर्नर ने 848 रन बनाए थे।

आईपीएल प्लेऑफ में शतक लगाने वाले बल्लेबाज- 

  • 122 रन: वीरेंद्र सहवाग, PBKS v CSK 2014 (Q2)
  • 117*: शेन वॉटसन, CSK v SRH 2018 (Final)
  • 115*: ऋद्धिमान साहा, PBKS v KKR 2014 (Final)
  • 113: मुरली विजय, CSK v DC 2012 (Q2)
  • 112*: रजत पाटीदार, RCB vs LSG 2022 (Eliminator)
  • 106*: जोस बटलर, RR vs RCB 2022 (Q2)
  • 102* शुबमन गिल, GT vs RR 2023 (Q2)

 

PunjabKesari

टूटा डु प्लेसिस का सपना

गिल की इस पारी के साथ ही आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का एक सपना भी टूट गया । यह सपना था ऑरेंज कैप जीतने का। डु प्लेसिस ने 8 अर्धशतक जमाते हुए 14 मैचों में 730 रन बनाकर कैप पर कब्जा किया हुआ था, लेकिन अब गिल की धमाकेदार पारी ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। अब गिल अपने नाम ऑरेंज कैप कर चुके हैं। इसी के साथ यह भी लगभग साफ हो गया कि कब्जा उन्हीं का रहेगा। बता दें कि टॉप-5 बल्लेबाजों में दो चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज हैं। डेवोन कोनवे ने 625 रन बनाए हैं तो रुतुराज गायकवाड़ ने 564 रन बनाए हैं। चेन्नई फाइनल में पहुंच चुकी है। अब गिल को पीछे छोड़ने के लिए चेन्नई के दोनों बल्लेबाजों बड़ी शतकीय पारी खेलनी होगी जोकि मुश्किल नजर आ रहा है, क्योंकि रनों का गैप बहुत ज्यादा है।