खेल डैस्क : गुजरात टाइटंस के कप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने टी20 क्रिकेट में एक और शानदार उपलब्धि अपने नाम कर ली। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ IPL 2025 के 60वें मैच में केवल 154 पारियों में 5000 रन पूरे कर लिए, जिसके साथ वह इस आंकड़े तक सबसे तेज पहुंचने वाले छठे बल्लेबाज बन गए। यह मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जहां गिल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से प्रशंसकों का दिल जीत लिया।
टी20 में सबसे तेज 5000 रन (पारियां)
क्रिस गेल - 132 पारी
केएल राहुल - 143 पारी
शॉन मार्श - 144 पारी
डेवोन कॉनवे - 144 पारी
बाबर आजम - 145 पारी
शुभमन गिल - 154 पारी

गिल की शानदार पारी
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस हाई-वोल्टेज मैच में गिल ने अपनी जोड़ीदार साई सुदर्शन के साथ मिलकर एक और शतकीय साझेदारी की, जिसने गुजरात टाइटंस को मजबूत शुरुआत दी। इस दौरान उन्होंने 5000 रन का आंकड़ा पार किया और अपनी शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया। उनकी इस पारी ने न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि को उजागर किया, बल्कि गुजरात की प्लेऑफ की उम्मीदों को भी मजबूती दी। गिल की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई। एक यूजर ने लिखा- शुभमन गिल का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा! 154 पारियों में 5000 टी20 रन, क्या बात है!
ऐसा रहा मुकाबला
गुजरात टाइटंस ने आखिरकार दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ में एंट्री कर ली। दिल्ली ने पहले खेलते हुए केएल राहुल के शतक की बदौलत 199 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात की ओर से सलामी बल्लेबाजों ने ही 19वें ओवर में काम खत्म कर दिया। साई सुदर्शन जहां शतक लगाने में सफल रहे तो वहीं, शुभमन गिल ने भी 93 रन बनाए। दोनों प्लेयर चार साल के छोटे वक्फे में 7 शतकीय साझेदारियां कर चुके हैं, जोकि एक रिकॉर्ड है।