Sports

कार्लजुए , जर्मनी ( निकलेश जैन ) में शुरू हुए ग्रेंके मास्टर्स शतरंज चैंपियनशिप मे 5 राउंड के बाद तक बढ़त पर चल रहे विश्व नंबर 6 भारत के विश्वनाथन आनंद अचानक राउंड 6 और 7 में गलतियाँ करते हुए अपने से निचले रेटिंग के खिलाड़ियों से पराजित होकर खिताब की दौड़ से अब बाहर हो गए है । छठे राउंड में आनंद नें अजरबैजान के आर्कादी नाइडिश के हाथो काले मोहरो से खेलते हुए टू नाइट डिफेंस में शुरुआत में आक्रमण के लिए एक प्यादा दे दिया पर मध्य के खेल में आनंद बेहतर खेल नहीं दिखा पाये और यह मैच हार गए । सातवे राउंड में उनका मुक़ाबला था अंक तालिका में सबसे नीचे चल रहे मेजबान जर्मनी के जॉर्ज मेरर से और आनंद का उनसे मैच हार्न वाकई चौंकाने वाला रहा फेंच डिफेंस में हुए इस मुक़ाबले में आनंद कभी भी रंग में नजर नहीं आए और 36 चालों में उन्हे हार स्वीकार करनी पड़ी । अब बचे हुए दो राउंड में आनंद को अर्मेनिया के लेवान अरोनियन और रूस के पीटर स्वीडलर से मुक़ाबले खेलने है । देखना होगा की क्या आनंद अंतिम दो राउंड में वापसी करते है । 

7 राउंड के बाद विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन 5.5 अंको के साथ एकल बढ़त पर चल रहे है । अमेरिका के फबियानों करूआना 4.5 अंक के साथ दूसरे तो रूस के पीटर स्वीडलर और फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव 4 अंको के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर है । जबकि 3.5 अंको के साथ आनंद 5 वे स्थान पर चल रहे है ।