Sports

गोवा ( निकलेश जैन ) देश के पूर्व रक्षामंत्री और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर की याद में सम्पन्न हुए गोवा इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट का खिताब भारत के युवा इंटरनेशनल मास्टर आयुष शर्मा नें अपने नाम कर लिया है । 11वें वरीय आयुष नें आखिरी राउंड में दूसरे वरीय और पूर्व एशियन चैम्पियन हमवतन एसपी सेथुरमन पर शानदार जीत दर्ज करते हुए ,10 राउंड के बाद 8.5 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया । आयुष इसके साथ ही कोई भी ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट जीतने वाले मध्य प्रदेश के इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए है । आयुष नें अंतिम पाँच राउंड में पाँच जीत दर्ज करते हुए बेहतरीन अंदाज में खिताब अपने नाम किया । इस प्रदर्शन के कारण आयुष की लाइव फीडे रेटिंग अब 2485 अंको पर पहुँच गयी है और अब उन्हे मध्य भारत का पहला ग्रांड मास्टर बनने के लिए 15 ईएलओ अंक और एक ग्रांड मास्टर नार्म की जरूरत है । 8 अंक बनाकर रूस के अलेक्ज़ेंडर स्लिज़्हेव्स्की दूसरे और 7.5 अंको पर सबसे बेहतर टाईब्रेक के साथ किरगिस्तान नें सेमेटे तोलोगोन तीसरे स्थान पर रहे । भारत के एसपी सेथुरमन, अरोण्यक घोष, रूस के बोरिस शावचेंकों, भारत के एथन वज, बेलारूस के अलेक्सी फेडोरोव, भारत के कुशाग्र मोहन और अनीश मोहम्मद 7.5 अंक बनाकर टाईब्रेक के आधार पर क्रमशः चौंथे से दसवें स्थान पर रहे ।

NO Such Result Found