गोवा ( निकलेश जैन ) देश के पूर्व रक्षामंत्री और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर की याद में आयोजित हो रहे गोवा इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट का शुभारंभ आज हो गया । 10 राउंड के इस टूर्नामेंट में 19 देशो के 191 खिलाड़ी भाग ले रहे है और इसमें कुल 17 ग्रांड मास्टर 35 इंटरनेशनल मास्टर समेत कुल 93 टाइटल खिलाड़ी भाग ले रहे है । पहले राउंड में अधिकतर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जीत दर्ज करने मे सफल रहे । पहले बोर्ड पर भारत के शीर्ष वरीयता प्राप्त ग्रांड मास्टर दीप्तयान घोष नें जीत के साथ अपना खाता खोला है उन्होने हमवतन श्रीजा पोटलीरि को पराजित करते हुए अपना खाता खोला है , पहले राउंड मे पूर्व एशियन चैम्पियन भारत के एसपी सेथुरमन, अरोण्यक घोष, सिंगापूर के सिद्धार्थ जगदीश, भारत के मित्रभा गुहा और आयुष शर्मा नें जीत दर्ज की है वहीं सबसे बड़ा उलटफेर किया है यूएसए के 66 वर्षीय ग्रांड मास्टर 103 वरीय रासेत जियादिनोव नें जिन्होने छठे वरीय ग्रांड मास्टर अनुराग महम्मल को पराजित कर दिया , कभी 2500 के उपर रेटिंग वाले रासेत की वर्तमान रेटिंग 2031 रह गयी है पर उन्होने आज दिखाया की उनका अनुभव अब भी उनके साथ है ।