Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे मैच में क्रिस गेल ने रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली। राजस्थान के खिलाफ गेल शुरू से ही लय में लग रहे थे और उन्होंने आते ही गेंदबाजों पर रन बनाने शुरू कर दिए। लेकिन इस मैच में क्रिस गेल अपना टी20 का शतक पूरा नहीं कर पाए और 99 रन पर आउट हो गए। गेल पहले बल्लेबाज नहीं है जो 99 रन के फेर में फंसे हो उनसे पहले भी बल्लेबाज इस फेर में फंस चुके हैं। देखें आंकड़े - 

PunjabKesari

99 रन के फेर में फंसने वाले बल्लेबाज

गेल 99 - बनाम आरआर (2020)
गेल 99* - बनाम आरसीबी (2019)
किशन 99 - बनाम आरसीबी (2020)
शॉ 99 - बनाम केकेआर (2019)
रैना 99* - बनाम एसआरएच (2013)
कोहली 99 - बनाम डीसी (2013)

PunjabKesari

राजस्थान के खिलाफ मैच में गेल ने टी20 क्रिकेट में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया है। वह टी20 क्रिकेट में 1000 छक्के पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। आईपीएल में भी उनके नाम सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने आईपीएल में 349 छक्के जड़े है।

PunjabKesari

बता दें कि टॉस जीतकर राजस्थान की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और पंजाब को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। पंजाब की ओर से कप्तान केएल राहुल ने 46 रनों की पारी खेली जिसमें 3 छक्के शामिल है। वही इस मैच में गेल ने आतिशी पारी खेलते हुए 63 गेंदों पर 99 रन बनाए।