स्पोर्ट्स डेस्क: मोहम्मद सिराज ने पांचमे टेस्ट के पांचमे दिन इंग्लैंड के निचले क्रम को ध्वस्त करते हुए भारत को छह रन से ऐतिहासिक जीत दिलाने में मदद की जिससे पांच टेस्ट मैचो की सीरीज 2-2 से बराबर हो गई। सिराज ने सीरीज में सबसे ज्यादा ओवर फेंके और सभी पांच टेस्ट खेलने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज थे। सीरीज बराबर करने वाली जीत के बाद भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सिराज की प्रशंसा की और उन्हें सीमा पर डटे जवान जैसा भी बताया। साथ ही कहा कि भारतीय क्रिकेट के शब्दकोश से वर्कलोड शब्द को हमेशा के लिए मिटा देना चाहिए।
गावस्कर ने कहा, 'मोहम्मद सिराज ने वर्कलोड के इस मामले को हमेशा के लिए खारिज कर दिया है। जब आप अपने देश के लिए खेल रहे हो, तो दर्द और तकलीफो को भूल जाइए। क्या आपको लगता है कि सीमा पर जवान ठंड की शिकायत करते है? यहां क्रिकेट में, देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दो। मुझे उम्मीद है कि अब वर्कलोड शब्द भारतीय क्रिकेट के शब्दकोष से हट जाएगा। 5 टेस्ट मैचो में उन्होंने शानदार लगातार 7 8 ओवर गेंदबाजी की है, क्योंकि कप्तान उन्हें चाहते थे और देश को उनसे उम्मीदे थी।'
उन्होंने आगे कहा, 'और मुझे लगता है कि लोगो को यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि वर्कलोड एक मानसिक चीज है, शारीरिक चीज नही और यदि आप वर्कलोड के बारे में बात करने वाले लोगो के आगे झुक जाएंगे तो अपने देश के लिए मैदान पर कभी भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नहीं होंगे।'
गौर है कि सीरीज से पहले यह घोषणा की गई थी कि जसप्रीत बुमराह अपने वर्कलोड प्रबंधन के तहत केवल तीन टेस्ट मैच ही खेलेंगे। चौथे दिन के खेल के बाद भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा कि सिराज के साथ वर्कलोड पर बातचीत हुई थी, लेकिन सिराज ने स्पष्ट कर दिया कि वह पांचवा टेस्ट खेलना चाहते है। सिर्फ भारतीय टीम ही नही इंग्लैंड ने जोफ्रा आर्चर को भी पांचवे टेस्ट के लिए आराम दिया ताकि चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने पर उन्हें कोई चोट न लगे।