Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2020 में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ ही टीम के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। वह इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट्स (8 विकेट्स) लेने के मामले में के साथ दूसरे स्थान पर हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर चहल की परफार्मैंस से काफी प्रभावित हैं। 

गंभीर ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात करते हुए कहा, युजवेंद्र चहल शानदार कर रहे हैं। हम राशिद खान, जोफ्रा आर्चर, कगिसो रबाडा, पैट कमिंस के बारे में बात करते रहते हैं; लेकिन आईपीएल में चहल, खासकर इस सीज़न में, सही जा रहे हैं। हमें चहल के बारे में बात करनी चाहिए। अन्य गेंदबाजों के आसपास अधिक प्रचार है। लेकिन उन्होंने आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। 

आरसीबी ने तीन बार फाइनल्स में जगह बनाई है और पिछली बार 2016 में फाइनल में पहुंची थी। हालांकि आरसीबी ने एक बार भी खिताब नहीं जीता है। साल 2019 में टीम ने 14 मैचों में से मात्र 5 में जीत दर्ज की थी। इस पर टीम के चेयरमैन ने बात करते हुए कहा था कि टीम सीख रही है और उन पर खिताब जीतने का दबाव नहीं है।