Sports

हैदराबाद : नवोदित गौरी करहाडे ने तीसरे और अंतिम राउंड में शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के 12वें चरण का खिताब जीत लिया जो उनका पहला खिताब है। प्रो बनाने के बाद अपने पहले प्रो वर्ष में छठा टूर्नामेंट खेल रही गौरी ने आगे चल रही हैदराबाद की युवा अमेच्योर खिलाड़ी श्रेया पाल और गौरिका बिश्नोई को चैंकाते हुए खिताब जीता। अक्टूबर में 18 वर्ष की होने जा रही गौरी इससे पहले तक कभी छह स्थान से ऊपर नहीं जा पायी थीं लेकिन तीसरे राउंड में उन्होंने 73 का काडर् खेला और दो अंडर-214 के स्कोर के साथ खिताब नाम किया। 

उन्होंने गौरिका बिश्नोई (75) और अफ्शां फातिमा (70)पर एक शॉट से जीत हासिल की। दोनों एक अंडर 215 के स्कोर के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर रहीं। श्रेया 78 का निराशाजनक काडर् खेलकर पांचवें स्थान पर रहीं। गौरी को इस जीत से एक लाख 33 हजार रुपये की पुरस्कार राशि मिली। गौरिका खिताब तो नहीं जीत पायीं लेकिन कमाई में 10 लाख रुपये पार करने वाली वह पहली गोल्फर बन गयी हैं। उनकी इस साल कमाई 10,49,700 रुपए हो गई है।