Sports

 

हॅम्बर्ग ,जर्मनी ( निकलेश जैन ) वाइजनहाउस फ्रीस्टाइल शतरंज गोट चैलेंज सुपर-टूर्नामेंट के पहले संस्करण का खिताब दुनिया के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी और पाँच बार के विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मैगनस कार्लसन नें अपने नाम कर लिया है , उन्होने फाइनल मुक़ाबले में विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी यूएसए के फबियानों करूआना को पराजित करते हुए पहला स्थान हासिल किया । दोनों के बीच फाइनल का पहला मुक़ाबला बेनतीजा रहा था और दूसरे मुक़ाबले में कार्लसन नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए अपने प्यादो के शानदार खेल से 44 चालों में जीत दर्ज की । इस जीत के साथ कार्लसन को 60 हजार डॉलर का पुरुष्कार भी दिया गया । फबियानों करूआना को उपविजेता के तौर पर 40 हजार डॉलर अपने नाम किए । वहीं तीसरे स्थान के लिए हुए मुक़ाबले में यूएसए के लेवान अरोनियन नें उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक को पराजित किया और तीसरे स्थान के साथ 30 हजार डॉलर अपने नाम किए ।

PunjabKesari

अन्य खिलाड़ियों में फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा पांचवें , भारत के डी गुकेश छठे , मेजबान जर्मनी के विन्सेंट केमर सातवें और चीन के डिंग लीरेन अंतिम आठवें स्थान पर रहे । प्रतियोगिता की कुल पुरूस्कार राशि 2 लाख डालर थी ।