Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ सरफराज नवाज़ ने पूर्व कप्तान और पाक के मौजदा प्रधानमंत्री इमरान खान पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने इमरान कोकिन लेते थे और मैंने खुद उन्हें देखा भी है। इस बात का खुलासा पूर्व तेज गेंदबाज ने एक वीडियो में किया है। इमरान के साथ खेल चुके सरफराज 1970 और 80 के दशक में पाकिस्तानी टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ थे। 

सरफराज ने बातचीत के दौरान एक न्यूज़ चैनल से कहा, ये उनके सामने की बात है और 1987 में पाकिस्तान का इंग्लैंड के साथ मैच था, तब इमरान खान मेरे इस्लामाबाद के घर पर आए थे। इमरान खान 10-20 रुपए के नोट में कोकीन डाल कर उसका सेवन करते थे और भांग को सूखा कर उसका चरस बनाया करते थे। मेरे घर पर इमरान के साथ मोहसिन खान, अब्दुल कादिर और सलीम मलिक भी थे। खाने के बाद उसने चरस पी थी।' 

गौर हो कि सरफराज ने पाकिस्तान के लिए 1969 से 1984 तक क्रिकेट खेला। एक समय रिवर्स स्विंग के बादशाह कहे जाेन वाले सरफराज ने 55 टेस्ट और 45 वनडे खेलते हुए क्रमशः 177 और 63 विकेट झटके। इसके अलावा वह कॉमेंटेटर भी रह चुके हैं।