स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना के पिता त्रिलोकचंद रैना का रविवार 6 फरवरी को कैंसर से निधन हो गया। त्रिलोकचंद एक सैन्य अधिकारी थे और एक कारखाने में बम बनाने में महारत रखते थे। उनका निधन गाजियाबाद स्थित आवास पर हुआ।
रैना के पिता का पैतृक गांव भारत के जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में 'रैनावारी' है। 1990 के दशक में कश्मीर पंडितों की हत्या के बाद उनके पिता ने गांव छोड़ दिया था। परिवार मुरादनगर कस्बे में बस गया। उनके पिता के पास 10,000 रुपए का वेतन था और वह सुरेश के लिए उच्च क्रिकेट कोचिंग की फीस नहीं दे सकते थे।
फिर रैना को 1998 में गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में भर्ती कराया गया। रैना ने कहा था कि वह हमेशा इस बात का ध्यान रखते हैं कि किसी भी बात का उल्लेख न करें जो उनके पिता को कश्मीर की त्रासदी के बारे में याद दिलाए।