Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व भारतीय क्रिकेट युवराज सिंह और विंडीज खिलाड़ी क्रिस गेल की वजह से ग्लोबल टी20 कनाडा लीग इन दिनों सुर्खियों में हैं। लेकिन विनीपेग हॉक्स की तरफ से खेल रहे पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल ग्लोबल टी20 लीग में फिक्सिंग का खुलासा किया है। इस बारे में उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी सूचना दी है। 

PunjabKesari

रिपोर्ट्स के मुताबिक अकमल ने कहा कि ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में उनसे फिक्सिंग के लिए संपर्क किया गया था। इस मामले में जिन 2 लोगों का नाम सामना आया है उनसमें मंसूर अख्तर और दूसरे व्यक्ति का नाम कृष है। फिलहाल अकमल द्वारा फिक्सिंग का खुलासा करने के बाद एंटी करप्शन यूनिट ने टीमों को इन दोनों से दूर रहने की चेतावनी जारी कर दी है। 

PunjabKesari

यहां गौर करने योग्य है कि मंसूर अख्तर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हैं। उन्होंने 1980 से 1990 के दशक के बीच पाकिस्तान के लिए 41 वनडे और 19 टेस्ट मैच भी खेले थे। वहीं कृष एक बुकी है और भारतीय है। फिलहाल फिक्सिंग के खुलासे के बाद अख्तर गायब हैं।