Sports

चेन्नई ( निकलेश जैन ) कोविड के काल मे फीडे नें लगातार ऑनलाइन शतरंज को बहुत बढ़ावा दिया है और फीडे शतरंज ओलंपियाड से शुरू हुआ यह क्रम विश्व यूथ ऑनलाइन स्पर्धा , विश्व दिव्यांग , विश्व कोरपोरेट के बाद अब विश्व ऑनलाइन यूनिवर्सिटी शतरंज चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है जिसमें रैपिड और ब्लिट्ज़ फॉर्मेट मे खेली जा रही है  । टूर्नामेंट मे 73 देशो के 1002 खिलाड़ी खेल रहे है ।

खैर सबसे पहले ब्लिट्ज़ के परिणाम आ गए है और इसमें 25 वे वरीय और भारत से शीर्ष खिलाड़ी ग्रांड मास्टर पी इनियन नें शानदार प्रदर्शन करते हुए व्यक्तिगत रजत पदक जीत लिया है । वह भारत के भारतियार विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे थे । इनियन नें पहला राउंड हारने के बाद वापसी करते हुए 7 राउंड मे 5.5 अंक बनाते हुए पहले स्थान के लिए टाई किया पर टाईब्रेक मे वह दूसरे स्थान पर रहे और इतने ही अंक बनाने वाले अर्मेनिया के हैक मरतिरोसयान विजेता बन गए । रूस के मिखाइल अंटीपोव 4.5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे ।

महिला वर्ग का स्वर्ण पदक भी अर्मेनिया के नाम रहा और अन्ना सर्गस्यन नें 6 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया जबकि 5 अंक बनाकर बेलारूस की ओलगा बड़ेलका नें दूसरा तो 4 अंक बनाकर पोलैंड की अलिकजा स्लिविक्का नें तीसरा स्थान हासिल किया ।