अस्ताना, कज़ाकिस्तान ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2023 के पाँचवाँ राउंड एक बार फिर से एक बेहतरीन मुक़ाबले का गवाह बना और जहां पिछले राउंड में चीन के डिंग लीरेन नें शानदार वापसी करते हुए स्कोर बराबर किया था पिछले राउंड की हार से उबरते हुए रूस के यान नेपोमनिशी ने पांचवें राउंड में जीत दर्ज करते हुए एक बार फिर विश्व चैंपियनशिप में बढ़त बना ली और अब नेपो 3-2 से आगे हो गए है ।

सफ़ेद मोहरो से खेल रहे नेपो नें एक बार फिर राय लोपेज ओपनिंग में भरोसा जताया खेल की 12 वीं चाल में अपने ऊंट से ओपनिंग से हटकर नयी चाल खेलते हुए डिंग को सोचने पर मजबूर कर दिया , शुरुआत से ही बोर्ड पर नेपो के मोहरो नें ज्यादा नियंत्रण लिया हुआ था और डिंग के मोहरो के बीच खराब तालमेल के चलते 30वीं चाल में घोड़ो की अदला बदली के बाद नेपो ने मजबूत स्थिति हासिल कर ली और डिंग के राजा पर लगातार आक्रमण के चलते 48 चालों में जीत हासिल की । अब अगले राउंड में डिंग लीरेन सफ़ेद मोहरो से खेलेंगे । 14 राउंड की विश्व चैंपियनशिप में अब 9 राउंड और खेले जाने बाकी है ।
देखे इस जीत का विडियो विश्लेषण हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से