Sports

दुबई ( निकलेश जैन ) फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप में मौजूदा विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें उनके चैलेंजर रूस के यान नेपोमिन्सी के बीच दसवें राउंड का मुक़ाबला बराबरी पर समाप्त हुआ और इसके साथ ही कार्लसन और उनके पांचवें विश्व के बीच सिर्फ एक अंक की दूरी रही गयी है और ऐसे मे जब चार और मुक़ाबले खेले जाने बाकी है यह ज्यादा मुश्किल नजर नहीं आ रहा है ।

PunjabKesari

एमीरात की पहली महिला रेस ड्राइवर आमना अल कुबईसी नें पहली चाल चलकर राउंड का औपचारिक उदघाटन किया 

सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए मेगनस कार्लसन नें राजा के प्यादे को दो घर चलकर खेल की शुरुआत की और नेपोमिन्सी नें एक बार फिर पेट्रोव डिफेंस खेलकर जबाब दिया और पिछले तीन मुक़ाबले के विपरीत इस मुक़ाबले मे नेपो ज्यादा रक्षात्मक नजर आए । लगातार मोहरो की अदला बदली के बीच जब बोर्ड पर दोनों ओर से 4 प्यादे और 1 घोडा बाकी था तब 41 चालों मे बाजी बराबर पर समाप्त हुई ।

इस परिणाम के बाद 14 राउंड की इस विश्व चैंपियनशिप मे 10 राउंड के बाद ही कार्लसन जीत के जरूरी 7.5 अंको से सिर्फ एक अंक दूर 6.5 अंको पर पहुँच गए जबकि नेपोमिन्सी के खाते मे सिर्फ 3.5 अंक है । ऐसे मे उम्मीद जताई जा रही है की विश्व चैंपियनशिप अगले एक या दो मैच मे समाप्त हो सकती है ।