न्यूयॉर्क ( निकलेश जैन ) भारत की सर्वश्रेष्ठ महिला शतरंज खिलाड़ी ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी नें एक बार फिर देश को गर्व करने का मौका दिया है , हम्पी नें न्यूयॉर्क के वाल स्ट्रीट में सम्पन्न हुई विश्व रैपिड महिला शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीतते हुए विश्व रैपिड विश्व विजेता बनने का कारनामा एक बार फिर से कर दिखाया है , पाँच साल पहले 2019 में भी कोनेरु हम्पी नें यह खिताब हासिल किया था । आखिरी राउंड के ठीक पहले हम्पी समेत कुल 7 खिलाड़ी 7.5 अंको पर खेल रहे थे जिसमें भारत को हरिका द्रोणावल्ली भी शामिल थी पर आखिरी राउंड में सिर्फ हम्पी ही जीत दर्ज करने में सफल रही जबकि बाकी सभी मुक़ाबले बेनतीजा रहे ।
हम्पी के सामने काले मोहरो से इन्डोनेशिया की करिश्मा इरेने सुकंदर थी , इटेलिअन ओपनिंग में उनका खेल लगभग ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा था पर हम्पी एक अतिरिक्त प्यादा होने के चलते दबाव बनाने की कोशिश कर रही थी और खेल की 48वीं चाल में करिश्मा अपने राजा की गलत चाल चल गयी और हम्पी नें इसका फायदा उठाते हुए 67 चालों में खेल अपने नाम कर लिया । अन्य मुकाबलों में भारत की हरिका द्रोणावल्ली नें चीन की तान ज़्होंगाई से , रूस की लागनों काटेरयना नें उज़्क्बेक्सितान की अफरुजा खंदमोवा से और जून वेंजून नें कजक्सितान की बिबिसारा असुबाएवा से बाजी ड्रॉ खेली । बेहतर टाईब्रेक के कारण वर्तमान विश्व क्लासिकल शतरंज चैम्पियन और टॉप सीड चीन की ज़ू वेंजून नें रजत पदक और रूस की लागनों काटेरयना नें कांस्य पदक अपने नाम किया ।