Sports

बर्लिन,जर्मनी ( निकलेश जैन ) फीडे ग्रां प्री सीरीज के पहले दिन ही भारत के किसी खिलाड़ी के फीडे कैंडीडेट मे पहुँचने की उम्मीद का झटका लगा है , ग्रुप सी में भारत के नंबर 2 शतरंज खिलाड़ी विदित गुजराती को अपने शुरुआती मुक़ाबले मे विश्व के नंबर 6 खिलाड़ी यूएसए के लेवोन अरोनियन से हार का सामना करना पड़ा है । जबकि ग्रुप डी मे भारत के नंबर 3 खिलाड़ी और पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन पेंटाला हरिकृष्णा नें स्पेन के अलेक्सी शिरोव से ड्रॉ खेलते हुए अपने अभियान की शुरुआत की है । काले मोहरो से खेल रहे विदित नें निमजों इंडियन ओपनिंग मे अच्छी स्थिति हासिल कर ली थी पर वह सभी समय पर इसका फायदा नहीं उठा पाये और 64 चालों मे बेहतर एंडगेम खेलते हुए अरोनियन नें जीत हासिल कर ली । वहीं भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें काले मोहरो से कारो कान ओपनिंग मे पहले दिन कोई भी खतरा ना उठाते हुए 31 चालों मे आसान ड्रॉ खेला । पहले दिन ग्रुप ए में रूस के आन्द्रे एसेपिंकों नें हमवतन अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक से ,फ्रांस के ऐटेने बकरोट नें यूएसए के हिकारु नाकामुरा से बाजी ड्रॉ खेली । ग्रुप बी मे रूस के ब्लादिमीर फेडोसीव नें हमवतन ओपरिन ग्रीग्रोय को तो पोलैंड के रडास्लाव वोइटसजेक नें हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट को मात दी , ग्रुप सी में जर्मनी के विन्सेंट केमर नें रूस के डेनियल डुबोव से तो यूएसए के वेसली सो नें हमवतन दोमिंगेज पेरेज से आधा अंक बांटा । प्रत्येक वर्ग के चार खिलाड़ियों में डबल राउंड रॉबिन के छह राउंड के बाद पहले नंबर पर रहने वाले खिलाड़ी को सीधे सेमी फाइनल में प्रवेश मिलेगा ।

PunjabKesari