Sports

कांति मनसीस्क ,रूस ( निकलेश जैन )  में फीडे शतरंज विश्व कप में अंतिम 8 खिलाड़ियों के बीच सेमी फ़ाइनल की पहुँचने की जंग शुरू हो गयी है और अब देखना होगा की कौन से खिलाड़ी अंतिम चार में जगह बनाते है । खैर सबसे ज्यादा नजरे है अभी कुछ ही दिनो पूर्व विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को मात देकर सेंट लुईस का खिताब जीतने वाले चीन के विश्व नंबर 3 डिंग लीरेन के उपर और वह मुक़ाबला खेल रहे है रूस के विश्व नंबर 9 अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक से । दूसरे दावेदार के तौर पर पूर्व विजेता और अपने खिताब को बचाने के लिए उतरे विश्व नंबर 13 अर्मेनिया के लेवान अरोनियन है । उनके सामने विश्व नंबर चार फ्रांस के मेक्सिम लागरेव है खेल रहे है ऐसे में उनके लिए चुनौती आसान नहीं होगी । तीसरा दावेदार कहा जा सकता है अजरबैजान के विश्व नंबर 15 तिमूर रद्ज्बोव को जो कि अमेरिकन प्रतिभा और दिग्गजों को चौंका कर यहाँ पहुँचें विश्व नंबर 32 जेफ्री क्षियांग से मुक़ाबला खेलेंगे । चौंथे दावेदार का निर्णय होगा विश्व नंबर 14 चीन के यू यांगी और विश्व नंबर 21 रूस के निकिता वितुगोव के मुक़ाबले से । 
इस बार अगर देखे तो अंतिम आठ में चीन और रूस से 2 तो  अर्मेनिया ,अजरबैजान ,अमेरिका ,फ्रांस से 1 खिलाड़ी अंतिम आठ में जगह बनाने में कामयाब रहा है ।