Sports

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) भारतीय ग्रांड मास्टर और देश के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी अर्जुन एरीगैसी नें अधिकृत तौर पर नवंबर को जारी की गयी फीडे रेटिंग लिस्ट में 2801 अंक हासिल करते हुए एक नया इतिहास रच दिया है । अर्जुन शतरंज में जादुई आंकड़ा माने जाने वाले 2800 के अंक को पार करने वाले दुनिया के शतरंज इतिहास के 16वें और भारत के विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए है । विश्व रैंकिंग में चौंथे स्थान पर काबिज अर्जुन से आगे इस समय नॉर्वे के मैगनस कार्लसन (2831), यूएसए के फबियानों करूआना( 2805) और हिकारु नाकामुरा (2802) है । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में 2783 अंको के साथ डी गुकेश पांचवें, 2750 अंक के साथ विश्वनाथन आनंद दसवें, 2737 अंको के साथ प्रज्ञानन्दा आर 17वें , 2727 अंको के साथ विदित गुजराती 23वें , 2718 अंको के साथ अरविंद चितांबरम 26वें , 2695 अंको के साथ पेंटाला हरीकृष्णा 39वें , 2676 रेटिंग के साथ निहाल सरीन 49वें , 2673 अंको के साथ रौनक साधवानी 51वें , 2647 अंको के साथ एसएल नारायनन 82वें, 2646 रेटिंग के साथ अभिमन्यु पौराणिक 86वें , 2642 रेटिंग के साथ लियॉन मेन्दोंसा 91वें स्थान पर है इस तरह दुनिया के शीर्ष 100 खिलाड़ियों में 12 खिलाड़ी भारत से है ।

महिला खिलाड़ियों में कोनेरु हम्पी 2523 रेटिंग के साथ दुनिया में छठे स्थान पर है और शीर्ष 10 में शामिल अकेली भारतीय है ।