Sports

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज संघ द्वारा 1 फरबरी को जारी ताजा विश्व शतरंज रैंकिंग में टीम रैंकिंग में महिला वर्ग में भारत नें 1 अंक से रूस को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है । शतरंज इतिहास में यह पहला मौका है जब भारत नें रूस को  पीछे छोड़ा है । टीम रैंकिंग देश के 10 शीर्ष खिलाड़ियों की औसत रेटिंग के आधार पर तय होती है । 2470 अंको के साथ चीन पहले तो भारत 2413 दूसरे और रूस 2412 के साथ तीसरे स्थान पर है । पुरुष वर्ग की टीम रैंकिंग में यूएसए की टीम 2728 अंको के साथ पहले, रूस 2702 अंको के साथ दूसरे तो भारत अब 2690 अंको के साथ तीसरे नंबर की टीम बनी हुई है ।

पुरुष वर्ग की व्यक्तिगत रैंकिंग में विश्व शतरंज चैम्पियन मेगनस कार्लसन 2852 अंको के साथ पहले स्थान पर बने हुए है ,जुलाई 2011 के बाद से कार्लसन लगातार 11 साल 7 माह से विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी बने हुए है । भारत के विश्वनाथन आनंद नें टॉप 10 में अपना स्थान बनाए रखा है ,52 वर्षीय आनंद 2754 अंको के साथ नौवे स्थान पर है अन्य भारतीय खिलाड़ियों में विदित गुजराती (2730)19वे ,डी गुकेश(2718) 29वे,पेंटाला हरीकृष्णा (2705) 36वे ,अर्जुन एरिगासी (2701) 38वे और प्रज्ञानन्दा ( 2690) 46वे स्थान पर है ।

महिला व्यक्तिगत विश्व रैंकिंग में चीन की हाउ ईफ़ान 2638 अंको के साथ पहले ,रूस की अलेकसान्द्रा गोरयाचकिना 2576 अंको के साथ दूसरे तो भारत की कोनेरु हम्पी 2572 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है । भारत की हरिका द्रोणावल्ली 2507 अंको के साथ 12वे तो आर वैशाली 2433 अंको के साथ 31वे स्थान पर है ।