Sports

ग्रॉस आइसलेट : साकिब महमूद और जेमी ओवटर्न (तीन-तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद सैम करन (41) और लियम लिविंगस्टन (39) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी-20 मुकाबले में शुक्रवार को तीन विकेट से जीत दर्ज करते हुए पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली हैं। 

146 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने 5.3 ओवर में 37 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गवां दिये। फिल सॉल्ट,कप्तान जॉस बटलर और जेकब बेथेल चार-चार रन बनाकर आउट हुये। विल जैक्स और सैम करन ने पारी संभालने का प्रयास किया। 11वें ओवर में गुडाकेश मोती ने विल जैक्स (32) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। सैम करन ने 26 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए (41) रनों की पारी खेली। 

लियम लिविंगस्टन ने 28 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाकर (39) रन बनाए। डैन माउजली(आठ) रन बनाकर आउट हुए। जेमी ओवटर्न (चार) और रेहान अहमद (पांच) रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड ने 19.2 ओवर में 149 रन बनाकर तीन विकेट से मुकाबला जीत लिया। इंग्लैंड के 17 रन देकर तीन विकेट लेने वाले साकिब महमूद को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। वेस्टइंडीज की ओर से अकील हुसैन ने चार विकेट लिए। अल्जारी जोसेफ,टिरेंस हाइंड्स और गुडाकेश मोती ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। 

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 5.4 ओवर में 37 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गवां दिए। शे होप (चार),एविन लुइस (तीन), निकोलस पूरन (सात), रॉस्टन चेज (सात) और शिमरॉन हेटमायर (दो) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान रोवमन पॉवेल और रोमारियो शेफडर् ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजो के बीच छठे विकेट के लिये 73 रनों की साझेदारी हुई। 

16वें ओवर में जेमी ओवटर्न ने रोमारियो शेफर्ड (30) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसी ओवर में उन्होंने गुडाकेश मोती (शून्य) को भी पवेलियन भेज दिया। कप्तान रोवमन पॉवेल ने 41 गेंदों में 54 रन बनाये। अल्जारी जोसेफ 19 गेंदों में (21) और अकील हुसैन (आठ) रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 145 का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद और जेमी ओवटर्न को तीन-तीन विकेट मिले। जोफ्रा आर्चर ने एक बल्लेबाज को आउट किया।