खेल डैस्क : इंगलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराऊंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने लंदन के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान पैरों में अकड़ने होने के बावजूद शतक लगा दिया। स्टोक्स जब क्रीज पर आए थे तब इंगलैंड ने महज 13 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। स्टोक्स ने एक छोर संभाला और डेविड मलान के साथ मिलकर टीम को बुरी स्थिति से उभार लिया। स्टोक्स ने अपना शतक पूरा करने के लिए केवल 76 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 3 छक्के भी निकले। यह स्टोक्स की धमाकेदार पारी ही थी कि इंगलैंड ने 27 ओवर के अंदर ही 200 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए थे।
स्टोक्स के वनडे करियर का यह चौथा शतक रहा। वह इसी मैच में अपने 3 हजार रन भी पूरे करने में सफल रहे। क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए संन्यास से वापस लौटे स्टोक्स के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ यह वनडे सीरीज अभ्यास के तौर पर देखी जा रही है। सीरीज के पहले दो मुकाबलों में उनका प्रदर्शन स्तरीय रहा था। कार्डिफ के मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में स्टोक्स ने 69 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए थे। इसके बाद साऊथहैम्प्टन के मैदान पर वह एक ही रन बना पाए थे। यह मैच बारिश से प्रभावित रहा था लेकिन इंगलैंड ने इसमें 79 रनों से जीत हासिल की थी।
विराट ने माना था- फेवरेट प्लेयर
बेन स्टोक्स को मौजूदा स्थितियों में भारतीय दिग्गज विराट कोहली अपना फेवरेट प्लेयर मानते हैं। क्रिकेट फैंस जानते हैं कि विराट कोहली शुरूआत से ही सचिन तेंदुलकर से प्रेरणा लेते रहे हैं। ऐसे में एक शो के दौरान जब उन्हें एक्टिव क्रिकेटरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्टोक्स का नाम लिया। कोहली ने कहा कि उन्हें इंगलैंड के इस क्रिकेटर का खेल काफी पसंद आता है।
दोनों देशों की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड : विल यंग, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, ट्रेंट बोल्ट
इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, रीस टॉपले