Sports

खेल डैस्क : इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने वनडे क्रिकेट में अपना 41वां अर्धशतक पूरा करने के साथ ही कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। रूट आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरे थे। रूट की यह पारी तब सामने आई जब इंग्लैंड की टीम ने 50 रनों के भीतर फिलिप साल्ट और जेमी स्मिथ के विकेट गंवा दिए थे। रूट ने इसके बाद बेन डकेट के साथ 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी की और टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। इस मैच से रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथे नंबर पर खेलते हुए अपने 10 हजार रन भी पूरे कर लिए। इस लिस्ट में टॉप पर माहेला जयवर्धने हैं। देखें लिस्ट- 

 

नंबर 4 पर सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय रन (इंग्लैंड)
16838 - माहेला जयवर्धने (427)
15613 - रोस टेलर (397)
15551 - सचिन तेंदुलकर (336)
12603 - जावेद मियांदाद (300)
11743 - जेक कैलिस (246)
11413 - अरविंद डी सिल्वा (310)
10050 - ब्रायन लारा (232)
10042 - इंजमाम उल हक (245)
10009 - जो रूट (227)

 

रूट को वनडे शतक का इंतजार
रूट ने जून 2019 के बाद से एक भी वनडे शतक नहीं बनाया है। उनका आखिरी शतक 2019 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में आया था जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच विजेता 100*(94) रन बनाए थे। कुल मिलाकर रूट के नाम अब प्रारूप में 41 अर्धशतक और 16 शतक हैं। रूट ने 175 वनडे मैचों में 47.53 की औसत से 6,702 रन बनाए हैं। मैच में अपना पहला रन बनाने के साथ ही रूट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,500 रन भी पूरे कर लिए। उनके बाद इंग्लैंड के लिए एलिस्टर कुक (15,737) का नाम आता है।

 

 

मैच की बात करें तो इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट 10 तो जेमी स्मिथ 15 रन बनाकर आऊट हो गए। जो रूट ने 68 रन बनाए।  हैरी ब्रूक जब 3, कप्तान जोस बटलर 23 रन बनाकर आऊट हुए तो डकेट ने एक छोर संभालकर 143 गेंदों पर 17 चौके और 3 छक्कों की मदद से 165 रन बनाए और टीम स्कोर 351 तक पहुंचा दिया। इस दौरान जोफ्रा आर्चर ने भी 10 गेंदों पर 21 रन बनाए। इंग्लैंड के गेंदबाज बेन द्वारशुइस ने 3 विकेट चटकाए। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने भले ही 2 विकेट जल्दी गंवा दिए लेकिन मैथ्यू शॉर्ट (63) और मार्नेस लबुछेन (47) ने पारी को संभाल लिया। इसके बाद जोश इंग्लिस ने एलेक्स कैरी के साथ मिलकर स्कोर 282 तक पहुंचा दिया और मैच रोचक हो गया।