Sports

खेल डैस्क : इमर्जिंग एशिया कप 2024 के तहत भारत ए टीम ने एक बार फिर से बड़ी जीत हासिल की है। ग्रुप बी के 12वें मुकाबले में ओमान के खिलाफ खेलते हुए भारतीय टीम को 7 विकेट से जीत हासिल हुई है। इससे पहले ओमान की टीम ने पहले खेलते हुए मोहम्मद नदीम के 41 रनों की बदौलत 140 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा के तेजतर्रार 34 और आयुष बदोनी के 51 रनों का साथ मिला जिससे उनकी टीम को 15.2 ओवर में ही जीत मिल गई। 

 


ओमान : 140-5 (20 ओवर)
कप्तान जतिंदर सिंह के साथ आमिर कलीम ओपनिंग के लिए आए। तीसरे ओवर में आमिर 10 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 13 रन बनाकर आऊट हो गए। जतिंदर ने 13 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्के  की मदद से 17 रन बनाए। वहीं, करण मात्र एक रन बनाकर रमनदीप की गेंद पर बोल्ड हो गए। मध्यक्रम में वसीम अली ने 28 गेंदोंपर 24 रन बनाए। मोहम्मद नदीम ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने 40 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 41 रन बनाए और टीम का स्कोर 140 तक पहुंचाने में मदद की। इस दौरान हामिद मिर्जा ने भी 15 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 28 रन बनाए। भारत के लिए अकिब, रसिख, निशांत, रमनदीप और  साईं किशोर को एक-एक विकेट मिला।

 


भारत : 130-3 (15.2 ओवर)
भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा ने फिर से तूफानी शुरूआत दी। उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ शॉट लगाए। अनुज रावत (8) के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा। इसके बाद अभिषेक भी 15 गेंदों पर 34 रन बनाकर चलते बने। कप्तान तिलक वर्मा ने एक छोर संभाला और 30 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 36 रन बनाए। अयुष बदोनी शानदार रहे। उन्होंने 27 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। रमनदीप ने 4 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 13 रन बनाकर टीम को 15.2 ओवर में ही 6 विकेट से जीत दिला दी।

 


इमर्जिंग एशिया कप में भारत की जीत

बनाम पाकिस्तान ए (7 रन से जीते)
अभिषेक शर्मा के 35, प्रभसिमरन के 36 तोतिलक वर्मा के 44 रनों की बदौलत 183 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 176 रन ही बना पाई। अराफात मिन्हास ने 41 तो यासीर खान ने 33 रन बनाए।

बनाम यूएई ए (7 विकेट से जीते)
यूएई की ओर से राहुल चोपड़ा ने 50 गेंदों पर 50 रन बनाकर स्कोर 107 तक पहुंचाने में मदद की। भारत की ओर से रासिख सलाम ने 15 रन देकर 3 विकेट लीं। जवाब में भारत ने अभिषेक के 24 गेंदों पर 58, तिलक वर्मा के 21 रनों की बदौलत जीत हासिल कर ली।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ओमान :
जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, करण सोनावले, वसीम अली, हम्माद मिर्जा (विकेटकीपर), मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, समय श्रीवास्तव, जय ओडेदरा, मुजाहिर रजा, संदीप गौड़
भारत ए : अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा (कप्तान), अनुज रावत (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, आयुष बडोनी, रमनदीप सिंह, निशांत सिंधु, राहुल चाहर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, रसिख दार सलाम, आकिब खान