Sports

कोलकाता : अपने निवेशकों के पीछे हटने के बाद वापसी की कोशिशों में जुटी ईस्ट बंगाल ने बृहस्प़तिवार को स्पेन के सेंटर बैक इवान गोंजालेस के साथ दो साल के लिये अनुबंध किया। पिछले दो आईएसएल सत्रों में एफसी गोवा के 42 में से 36 मैच खेल चुके गोंजालेस इस सत्र में ईस्ट बंगाल के पहले विदेशी खिलाड़ी हैं। इंडियन सुपर लीग के दो सत्र में खराब प्रदर्शन के बाद प्रमुख निवेशक श्री सीमेंट लिमिटेड ने हाथ खींच लिये थे।

NO Such Result Found