Sports

खेल डैस्क : विंडीज ऑलराऊंडर ड्वेन ब्रावो ने ट्वंटी-20 करियर में 600 विकेट पूरी कर ली हैं। ऐसे करने वाले वह विश्व कप के पहले गेंदबाज बन गए हैं। ब्रावो इस समय द हंडर्ड फार्मेट में नार्दर्न सुपरचार्जर की ओर से खेल रहे हैं। वीरवार को ओवल इन्विसिबेल टीम के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दो विकेट लेने के साथ ही ब्रावो ने यह रिकॉर्ड बना दिया। हालांकि यह मुकाबला नार्दर्न सुपरचार्जर ने गंवा दिया। ओवल की टीम ने सैम कुरैन के 60 रनों की बदौलत सात विकेट खोकर यह मैच जीत लिया। 

ट्वंटी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज 
600 ड्वेन ब्रावो (545 मैच)
466 राशिद खान (338 मैच)
457 सुनील नेरेन (421 मैच)
451 इमरान ताहिर (358 मैच)
418 शाकिब अल हसन (367 मैच)

इन टीमों से खेल चुके हैं ड्वेन ब्रावो
वेस्टइंडीज, कैरिब बीयर इलेवन, चेन्नई सुपर किंग्स, चटगांव किंग्स, कोमिला विक्टोरियन, ढाका डायनामाइट्स, डीजे ब्रावो प्लेइंग-11, डाल्फिन, एसेक्स, फॉच्र्यून बरिशल, गुजरात लायंस, आईसीसी वल्र्ड इलेवन, कैंट, लाहौर कलंदर्स, मराठा अरेबियन, मेलबर्न रेनेगेड्स, मेलबर्न स्टार्स, मिडलसेक्स, मुंबई इंडियंस, नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स, पार्ल रॉक्स, पेशावर जाल्मी, क्वेटा ग्लेडियेटर्स, आरआर सरवन प्लेइंग-11, एससी जोसेफ प्लेइंग इलेवन, शैल क्रिकेट अकादमी आमंत्रण इलेवन, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स, सरे, सिडनी सिक्सर्स, त्रिनबागो नाइट राइडर्स, त्रिनिदाद और टोबैगो, त्रिनिदाद और टोबैगो प्लेइंग-11, वेस्टइंडीज यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर प्लेइंग-11, यूडब्लयूआई वाइस चांसलर सेलिब्रिटी प्लेइंग-11, विक्टोरिया, वेस्टइंडीज ए, वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष अध्यक्ष प्लेइंग-11, वेस्टइंडीज बोर्ड प्लेइंग-11, विन्निपेग हॉक्स।

ड्वेन ब्रावो का ओवरऑल प्रदर्शन
टेस्ट : 40 मैच, 2200 रन, 86 विकेट
वनडे : 164 मैच, 2968 रन, 199 विकेट
टी-20 : 91 मैच, 1255 रन, 78 विकेट
प्रथम श्रेणी : 100 मैच, 5302 रन, 177 विकेट
लिस्ट ए : 227 मैच, 4046 रन, 271 विकेट
ट्वंटी-20 : 545 मैच, 6850 रन, 600 विकेट