चंडीगढ़ ( निकलेश जैन ) पंजाब को लंबे समय के बाद आखिरकार शतरंज में उसका पहला इंटरनेशनल मास्टर मिल गया है । पंजाब के 19 वर्षीय दुष्यंत शर्मा प्रदेश के पहले इंटरनेशनल मास्टर बन गए है , दुष्यंत नें गत दिवस सर्बिया में यूएम मिक्स होटल पुतनिक इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट में दूसरे राउंड के दौरान रूस के इंटरनेशनल मास्टर आर्टेम सदोव्स्की को मात देते हुए अपनी लाइव रेटिंग 2400 के पार पहुंचाते हुए इंटरनेशनल मास्टर का टाइटल हासिल कर लिया ।
शतरंज में इंटरनेशनल मास्टर बनने के लिए आपको तीन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाते हुए तीन आईएम नोर्म हासिल करने होते है । दुष्यंत नें अपना सबसे पहले नोर्म 2019 में परदुबाइस ओपन ,चेक गणराज्य में हासिल किया था
उसके बाद दूसरा नार्म उन्हे मिला अगस्त 2021 में जब उन्होने पुट स्वीले इंटरनेशनल राउंड रॉबिन टूर्नामेंट जीत लिया उसके ठीक 2 माह बाद उन्होने सर्बिया में हो तीसरा नार्म थर्ड सटरडे इंटरनेशनल में हासिल कर लिया था पर इसके अलावा जरूरी 2400 रेटिंग हासिल करने के लिए उन्हे चार माह और इंतजार करना पड़ा और इसके साथ ही दुष्यंत पंजाब शतरंज इतिहास के पहले इंटरनेशनल मास्टर और सबसे अधिक रेटिंग वाले खिलाड़ी बन गए है ।