Sports

नई दिल्ली : टीम इंडिया के भविष्य के विराट कोहली माने जा रहे शुभमन गिल को बीसीसीआई ने दलीप ट्रॉफी के आगामी सत्र के लिए इंडिया ब्लू का कप्तान बनाया है। गिल के अलावा फैज फजल को इंडिया ग्रीन और प्रियांक पांचाल को इंडिया रेड का कप्तान बनाया गया है। बीसीसीआई के चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने दलीप ट्रॉफी 2019-20 सत्र के लिए अपनी टीमों की घोषणा कर दी जिसके मुकाबले 17 अगस्त से आठ सितंबर तक बेंगलुरू में खेले जाने हैं। 
बता दें कि शुभमन गिल को आने वाले समय का कोहली माना जा रहा है। अंडर-19 क्रिकेट वल्र्ड में शानदार प्रदर्शन के अलावा गिल आईपीएल में  भी कई यादगार पारियां खेल चुके हैं। चंडीगढ़ के रहने वाले 19 साल के गिल के बारे में कोहली ने कहा था कि वह जब 19 साल के थे तब वह शुभमन के इस लेवल तक नहीं पहुंचे थे।

चयन समिति ने इंडिया ब्लू, ग्रीन और रेड के लिए 15-15 सदस्यीय टीमों की घोषणा की है। टीमें इस प्रकार हैं-
इंडिया ब्लू :
शुभमन गिल(कप्तान), रूतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, रिकी भुई, अनमोलप्रीत सिंह, अंकित बावने, स्नेल पटेल (विकेटकीपर), श्रेयस गोपाल, सौरभ कुमार, जलज सक्सेना, तुषार देशपांडे, बासिल थम्पी, अंकी चौधरी, दिवेश पठानिया, आशुतोष अमर।
इंडिया ग्रीन : फैज फजल(कप्तान), अक्षत रेड्डी, ध्रुव शौरी, सिद्धेश लाड, प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ, राहुल चाहर, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, जयंत यादव, अंकित राजपूत, इशान पोरेल, तनवीर उल हक, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर), राजेश मोहंती, मिलिंद कुमार।
इंडिया रैड : प्रियांक पांचाल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, अक्षर पटेल, करूण नायर, इशान किशन (विकेटकीपर), हरप्रीत सिंह भाटिया, मनिपाल लोमरोर, आदित्य सरवटे, अक्षय वखारे, वरूण आरोन,रोनित मोरे, जयदेव उनादकट, संदप वारियर, अंकित कल्सी।