Sports

धर्मशाला : खराब प्रदर्शन से निराश लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने अभी भी आईपीएल प्लेआफ में प्रवेश की उम्मीद छोड़ी नहीं है और उनका मानना है कि बाकी तीन मैचों में उनकी टीम हालात बदल सकती है। बल्लेबाजों के एक बार फिर खराब प्रदर्शन के कारण लखनऊ को रविवार को पंजाब किंग्स ने 37 रन से हराया। 

लखनऊ के अब 11 मैचों में 10 अंक है और तालिका में वह सातवें स्थान पर है। टीम का नेट रनरेट माइनस 0.47 है और सिर्फ बाकी तीन मैच जीतने से पंत की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकेगी। पंत ने मैच के बाद कहा, ‘सपना अभी भी बरकरार है। अगर हम अगले तीन मैच जीत जाए तो हालात बदल सकते हैं।' 

उन्होंने स्वीकार किया कि 236 रन का लक्ष्य बहुत अधिक था और उनकी फील्डिंग भी औसत रही। उन्होंने कहा, ‘हमने बहुत रन दे दिए । निर्णायक समय पर कैच टपकाने का खामियाजा भुगतना पड़ता है। हमने शुरूआत ही अच्छी नहीं की लेकिन यह होता है।'