Sports

केनिंग्टन (यूके) : वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो गुरुवार को टी20 क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। दिग्गज ऑलराउंडर इस मुकाम पर अपनी ओर से चल रहे द हंड्रेड प्रतियोगिता में ओवल इनविंसिबल के खिलाफ नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के मैच के दौरान पहुंचे। 

पारी की 89वीं गेंद पर ब्रावो ने शानदार गेंद फेंकी जिससे ऑलराउंडर सैम करन का मिडिल स्टंप उड़ गया। करन 39 गेंदों में 60 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ब्रावो ने कुल बीस गेंदें फेंकी और 29 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने आठ डॉट गेंदें भी डालीं और उनका इकॉनमी रेट 1.45 प्रति गेंद था। वह बल्ले से खाता नहीं खोल सके और गोल्डन डक का शिकार हो गए। 

ब्रावो ने 545 मैचों में 24.12 की औसत और 8.21 की इकॉनमी रेट से 600 विकेट के कारनामे तक पहुंचे। प्रारूप में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का आंकड़ा 5/23 है। उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड टी20 2021 में अपने पक्ष के अभियान की समाप्ति के बाद पिछले साल नवंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 

विकेट के मामले में ब्रावो के बाद अफगानिस्तान के स्पिन सनसनी राशिद खान (466 विकेट), वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नरेन (457 विकेट), दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर (451 विकेट) और बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन (418 विकेट) हैं। 

मैच की बात करें तो नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने अपनी 100 गेंदों में 157/7 रन बनाए। एडम लिथ 33 गेंदों पर 79 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। ओवल्स इनविंसिबल्स ने कुल तीन गेंद शेष रहते 158/7 का स्कोर करते हुए मैच अपने नाम किया। सैम करन 39 गेंदों में 60 रन बनाकर टीम के लिए शीर्ष स्कोरर थे।