Sports

खेल डैस्क  : कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने उतरे डीजे ब्रावो ने महत्वपूर्ण मुकाबले में तीन विकेट लिए और इसी के साथ आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेेने के मामले में श्रीलंकाई दिग्गज लासिथ मलिंगा की बराबरी कर ली। मलिंगा के नाम 170 आईपीएल विकेट हैं, ब्रावो ने इस मैच में तीन विकेट लेकर उनकी बराबरी कर ली। इस लिस्ट में 166 विकेट के साथ अमित मिश्रा भी बने हुए हैं। देखें रिकॉर्ड-

आईपीएल में सर्वाधिक विकेट
170 लासिथ मलिंगा / डी ब्रावो
166 अमित मिश्रा
157 पीयूष चावला
150 हरभजन सिंह

DJ Bravo, Achieved, big achievement, Lasith Malinga, cricket news in hindi, sports news, डीजे ब्रावो, लासिथ मलिंगा, KKR vs CSK, CSK vs KKR

ब्रावो के प्रत्येक टीम के खिलाफ विकेट
05 चेन्नई सुपर किंग्स
07 डैक्कन चार्जर्स
21 दिल्ली कैपिटल्स
01 कोच्चि टस्कर्स केरला
21 कोलकाता नाइट राइडर्स
31 मुंबई इंडियंस
05 पुणे वॉरियर्स
23 पंजाब किंग्स
16 राजस्थान रॉयल्स
2 राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स
17 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
21 सनराइजर्स हैदराबाद

मैच की अगर बात की जाए तो चेन्नई ने पहले खेलते हुए 131 रन बनाए थे। अेपनिंग क्रम पर रुतुराज 0 तो कॉनवे 3 रन बनाकर आऊट हो गए। लेकिन जडेजा ने 26 तो धोनी ने 38 गेंदो में 50 रन बनाकर टीम को 131 रन तक पहुंचाया। जवाब में कोलकाता ने अजिंक्य रहाणे के 44 रनों की बदौलत अच्छी शुरूआत की। नितिश राणा ने 21, सैम बिलिंग्स ने 25 रन बनाए। लेकिन कप्तान श्रेयस 20 रन बनाकर टीम को जीत की तरफ ले गए।