Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: एमएस धोनी टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं गए हैं। वो टीम और परिवार से दूर भारतीय आर्मी के साथ जुड़े हैं और 2 महीने की ट्रेनिंग पर हैं।भारतीय आर्मी में मानत लेफ्टिनेंट कर्नल का रैंक हासिल करने वाले धोनी इस समय आर्मी की 106 टीए बटालियन (पैरा) के साथ दक्षिण कश्‍मीर में हैं। ऐसे में माही अब कश्मीर की तरक्की के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। टीम के ये दिग्गज कप्तान जम्मू कश्मीर क्षेत्र में एक क्रिकेट एकेडमी खोलना चाहते हैं जिससे की वहां पर मौजूद क्रिकेटिंग टेलेंट को उभारा जा सके जो आगे चलकर देश के काम आ सके। 

PunjabKesari
दक्षिण कश्मीर में आतंकरोधी अभियानों का संचालन कर रही सेना की विक्टर फोर्स के अवंतीपोर स्थित मुख्यालय में ही 106 टीए बटालियन तैनात है। विक्टर फोर्स मुख्यालय की सुरक्षा की जिम्मेदारी इसके पास ही है। इस खबर के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक कश्मीर में क्रिकेट एकेडमी खोलने को लेकर एमएस धोनी ने खेल मंत्रालय को औपचारिक रूप से जानकारी दी है। उन्होंने मंत्रालय को ये भी बताया है कि जब घाटी में हालात सामान्य हो जाएंगे उसके बाद वो इस बारे में कदम आगे बढ़ाने पर विचार करेंगे। आपको ये भी बता दें कि धोनी वहां पर टैलेंडिट युवाओं को फ्री में कोचिंग की व्यवस्था देंगे।