चेन्नई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल के 13वें संस्करण को यूएई में 19 सितम्बर से कराने की घोषणा की है और आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स यूएई में अपने शिविर को 10 अगस्त से लगाना चाहती है।

दरअसल, समझा जा रहा है कि चेन्नई टीम के खिलाड़ियों को नौ अगस्त को चेन्नई में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है और टीम 10 अगस्त को दुबई के लिए रवाना होगी। लेकिन तारीखों की मंजूरी भारत सरकार के आईपीएल को यूएई में कराने के लिए हरी झंडी दिखाने के बाद ही हो पाएगी।

आईपीएल संचालन परिषद की बैठक रविवार को होनी है जिसमें टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर चीजें स्पष्ट हो पाएंगी। फिलहाल कमर्शियल फ्लाइट्स उपलब्ध नहीं हैं लेकिन समझा जाता है कि चेन्नई टीम ने अपने खिलाड़ियों के लिए चार्टर्ड फ्लाइट का बंदोबस्त किया है।