Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस (Coronavirus) लेकिन धीरे धीरे दुनिया के 195 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। दुनिया भर में 3,50,000 से ज्यादा लोगों में कोरोना का संक्रमण हो चुका है। दुनिया ने पहले कभी ऐसी बीमारी नहीं देखी थी। वही कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात को राष्ट्र को संबोधित करते हुए पूरे देश में 21 दिनों यानि कि तीन हफ्तों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया है। ऐसे में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें धवन अपनी पत्नी की लताड़ से कपड़े और वॉशरूम साफ करते हुए नजर आ रहे है। 

Life after one week at home.
Reality hits hard 🤪 #AeshaDhawan @BoatNirvana #boAtheadStayINsane 🤙🏻 pic.twitter.com/ZTM2IhGV3c

— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) March 24, 2020

दरअसल, धवन ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, घर पर एक सप्ताह के बाद जीवन। हकीकत सच्चाई दिल दुखा देने वाली है.. बता दें कि इवीडियो की शुरुआत में धवन कपड़े धोते दिख रहे हैं और पत्नी आयशा  मेक-अप करती नजर आ रही हैं। वीडियो के दूसरे हिस्से में सीन बदल जाता है। अब शिखर धवन टॉयलेट साफ कर रहे होते हैं और पत्नी फोन पर बात करते हुए उन्हें डांट रही है। आयशा जब उन्हें डांट रही हैं, तब उनके हाथ में डंडा भी है। डरे और परेशान नजर आ रहे धवन माथा पीट रहे हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने उनकी पोस्ट पर रीट्वीट करते हुए लिखा,  मैं सुन रहा हूं तुम्हे। 

कोरोना वायारस का असर

PunjabKesari
आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने मंगलवार को घोषणा की कि विश्व भर में फैली कोरोना वायरस महामारी के कारण तोक्यो ओलंपिक खेल 2020 को अगले साल गर्मियों तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। पूर्व कार्यक्रम के अनुसार इन खेलों का आयोजन 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच होना था लेकिन आईओसी अध्यक्ष थामस बाक और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के बीच टेलीफोन पर बातचीत के बाद ओलंपिक को पहली बार शांतिकाल में भी स्थगित करने का ऐतिहासिक फैसला किया गया।