Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अपनी तुफानी बल्लेबाजी के लिए तो जाने ही जाते है। वही गब्बर अपने स्टाइल और लाइफ से भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। वही टीम को अहम मैचों में जीत दिलाने वाले शिखर हमेशा टीम के लिए अहम साबित हुए है। ऐसे में भारतीय टीम के शानदार खिलाड़ी शिखर धवन का मानना है कि जिनके घर कांच के हो वो दूसरें पर पत्थर नहीं मारा करते है। 

शिखर धवन का शाहिद अफरीदी को जवाब 

PunjabKesari, shikhar dhawan image, shikhar dhawan photo,  शिखर धवन फोटो
दरअसल, एक कार्यक्राम मे शिखर धवन से जब एक सवाल पुछा गया तो गब्बर ने जवाब दिया, आप उस ट्वीट के बारे में बात कर रहे हैं जो मैने शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को दिया था। शिखर ने कहा कि अगर मेरे देश के खिलाफ कोई कुछ कहेगा तो फिर मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा।

शिखर धवन का देश प्रेम 

शिखर धवन ने आगे कहा कि हमारी सरकार और हम लोग अपने देश की हिफाजत कर सकते हैं। हमें किसी बाहरी से सलाह लेने की जरूरत नहीं है। फिर उन्होंने कहा कि वो एक शायरी है न कि जिनके घर कांच के होते हैं वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेकते हैं। इस शो के दौरान गब्बर ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं पर बेबाक अंदाज में बात की।