Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विश्व कप सेमीफाइनल में भारत की हार के बावजूद विराट कोहली को कप्तान बनाए रखने पर काफी नराजगी जताई है। गावस्कर का मानना हैं कि विराट कोहली को दोबारा कप्तान बनाए रखने से पहले बोर्ड की एक आधिकारिक बैठक होनी चाहिए थी। 

PunjabKesari
एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान गावस्कर ने कहा, 'जहां तक मुझे पता है कि विराट कोहली वर्ल्ड कप तक के लिए ही कप्तान चुने गए थे। इसके बाद उनके भविष्य पर फैसला होना था। उन्हें बतौर कप्तान बनाए रखने के लिए चयनकर्ताओं को एक बैठक बुलानी चाहिए थी। भले ही बैठक महज 5 मिनट तक ही चलती और उसी में विराट के भाग्य का फैसला हो जाता, लेकिन ऐसा निश्चित रूप से होना चाहिए था।'