Sports

रोम: यूवेंटस ने सिरी ए में नापोली को 2-1 से हराकर अपनी बढ़त को 16 अंक तक पहुंचाकर खिताब की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। मैच के दौरान दोनों टीमों को 10-10 खिलाडिय़ों के साथ खेलना पड़ा। इस जीत के साथ मासीमिलानो एलेगरी की टीम का लगातार आठवां सिरी ए खिताब जीतना लगभग तय हो गया है।

यूवेंटस की ओर से मिरालेम जानिच ने 28वें जबकि एमरे केन ने 39वें मिनट में गोल दागे जबकि नापोली की ओर से एकमात्र गोल जोसे केलेजोन ने 61वें मिनट में किया। इस जीत से यूवेंटस की टीम 26 मैचों में 72 अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार है। नापोली इतने ही मैचों में 56 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।
 

NO Such Result Found