Sports

नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ जुड़कर रातों रात चर्चा में आए तेज गेंदबाज दीपक चहार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में यादगार प्रदर्शन् किया। गुआना के मैदान पर हुए मैच में दीपक ने पहले ही 2 ओवरों में वैस्टइंडीज के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस करते करते 3 विकेट लिए। दीपक की स्विंग लेती गेंदों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को हाथ नहीं खोलने दिए। 
दीपक ने ऐसे निकालीं विकेट्स
1.5 - सुनील नरेन कैच नवदीप सैनी बोल्ड चाहर 2 (6)
3.1 - ईविन लुईस कैच एंड बोल्ड चाहर 10 (11)
3.5 - शिमरोन हेटमेयर कैच एंड बोल्ड चहर 1 (3)

एक वनडे भी खेल चुके हैं दीपक
दीपक ने पिछले साल 25 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ डैब्यू वनडे खेला था। इस मैच में चहर ने 37 रन देकर एक विकेट झटका था। बता दें कि दीपक आईपीएल के सबसे लोकप्रिय गेंदबाज हैं। वह आईपीएल में 34 मैच खेलकर 33 विकेट ले चुके हैं।