Sports

खेल डैस्क : दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 सीजन की शुरूआत पांच में से चार मुकाबले जीतकर की थी लेकिन इसके बावजूद वह प्लेऑफ में पहुंच नहीं पाई। मुंबई के खिलाफ अहम मुकबले में टीम को 59 रन से हार झेलनी पड़ी। नियमित कप्तान अक्षर पटेल की गैरहाजिरी में फाफ डु प्लेसिस ने कप्तानी संभाली थी। दिल्ली की गेंदबाज 18वें ओवर तक सही रही जब उन्होंने मुंबई को 132 रन पर रोक दिया था। लेकिन इसके बाद अगले दो ओवर में सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने 48 रन बनाकर मुंबई का स्कोर 180 तक पहुंचा दिया जोकि मुश्किल पिच पर दिल्ली के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। 

मैच गंवाने के बाद दिल्ली के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने कहा कि मुझे लगता है कि हमने फील्ड में शानदार प्रदर्शन किया। लड़कों ने बेहतरीन जज्बा दिखाया। गेंदबाजों ने अच्छी लेंथ पर गेंद डाली। बल्लेबाजी के लिए यह आसान पिच नहीं थी। आखिरी दो ओवरों में हमने मैच को थोड़ा हाथ से निकलने दिया। क्रिकेट में मोमेंटम (लय) बहुत बड़ी चीज होती है। इसी का फायदा मुंबई ने उठाया और आखिरी दो ओवरों में करीब 50 रन बना लिए। इससे पहले 17-18 ओवरों में जो मेहनत की थी, वो सब बेकार हो गई और हम वो लय गंवा बैठे।

फाफ ने कहा कि मुझे ऐसे मुकाबले पसंद हैं क्योंकि इनमें एक टीम बनकर खेलने का मौका मिलता है। रिजवी ने कुछ अच्छे संकेत दिए। उसमें टैलेंट है। हम पहले 17-18 ओवरों तक मुकाबले में थे लेकिन फिर हमने औसत प्रदर्शन किया। यही हमारी सीजन की कहानी रही। पिछले 7-8 मैचों में या तो बल्लेबाजी ठंडी रही या गेंदबाजी।


वहीं, अक्षर और स्टार्क की कमी पर उन्होंने कहा कि इस तरह की पिच पर अक्षर जैसा गेंदबाज चाहिए थे। जैसे मिचेल सैंटनर ने गेंदबाजी की अक्षर भी क अनुभवी होने के नाते कर सकता था। वह इस पिच पर गेंदबाजी का पूरा आनंद लेता। लेकिन वो बहुत बीमार था। स्टार्सी (मिचेल स्टार्क) एक शानदार गेंदबाज है, लेकिन इस पिच पर स्पिनर की अहमियत बहुत ज्यादा होती है।


दिल्ली के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी था। दिल्ली ने इस सीजन में अब तक 13 मैचों में 6 जीत और 6 हार हासिल की हैं। जबकि मुंबई इंडियंस 13 मैचों में 8 जीत के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गया है। प्लेऑफ के लिए गुजरात, आरसीबी और पंजाब पहले ही क्वालिफाई कर चुके हैं। मुंबई अब चौथी टीम बन गई है।