Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर डेविड वॉर्नर को शनिवार को नई दिल्ली में एयर इंडिया की फ्लाइट में असामान्य देरी का सामना करना पड़ा जिसके बाद उन्होंने भारतीय एयरलाइंस एयर इंडिया पर जमकर भड़ास निकाली। वॉर्नर और अन्य यात्रियों को एक ऐसे विमान में चढ़ने के लिए मजबूर किया गया जिसमें कोई पायलट नहीं था जिसके कारण उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा। 

वार्नर को आईपीएल मेगा नीलामी में नहीं मिला जिसके बाद वह पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 10 के ड्राफ्ट के लिए पंजीकृत हो गए। 2009 से आईपीएल में खेलने वाले वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स या सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला है और 2016 में सनराइजर्स को अपना पहला और एकमात्र आईपीएल खिताब दिलाने में भी मद की है। वह पिछली बार आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे जिसमें उन्होंने आठ मैच खेले और 168 रन बनाए थे। 

वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर अपनी निराशा व्यक्त की है। वॉर्नर ने एक्स पर लिखा, 'हम बिना पायलट वाले विमान में सवार हुए और घंटों विमान में इंतजार करते रहे। आप यात्रियों को क्यों चढ़ाएंगे, यह जानते हुए कि आपके पास विमान के लिए कोई पायलट नहीं है?' 

इस पर एयर इंडिया ने भी अपनी प्रतिक्रिया साझा की है। एयरलाइन ने स्पष्ट किया कि बेंगलुरु में खराब मौसम की वजह से इस क्षेत्र में उड़ने वाली सभी एयरलाइनों में देरी हुई। एयर इंडिया ने जवाब में लिखा, 'आपकी फ्लाइट का संचालन करने वाला चालक दल इन व्यवधानों से प्रभावित पहले के असाइनमेंट पर रुका हुआ था जिसके कारण प्रस्थान में देरी हुई। हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं और हमारे साथ उड़ान भरने का विकल्प चुनने के लिए आपका धन्यवाद करते हैं।'